किसानों की पुलिस ने काटी बिजली, खाना और पानी भी कराया बंद

0
122

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर डेरा डाले हुए बैठे किसान गर्मी में पसीना पसीना हो रहे हैं, क्योंकि शनिवार को धरने पर बैठे किसानों की बिजली काट दी है। बिजली कटने से आंदोलनकारी किसानों द्वारा लगाए गए पंखें आदि बंद हो गए हैं। वहीं भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर रावण 13 जून को किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए नोएडा पहुंचेंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर महापड़ाव के 47वें दिन शनिवार को धरने की अध्यक्षता संतराम भाटी ने व संचालन संदीप भाटी ने किया।
किसान सभा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने कहा कि अब पुलिस प्रशासन की हद हो गई है। प्रशासन ने किसानों के धरने से बिजली काटने का कार्य किया। साथ ही जहां से किसानों का खाना आता था उसे भी धमकाया गया और खाना जब्त करने का कार्य किया। इसके अलावा जहां से पीने के लिए पानी आता था उसको भी पानी देने से मना किया। यह लोकतांत्रिक व्यवस्था पर गहरी चोट है। धरना देना हमारा संवैधानिक हक है। कोई भी सरकार हमसे हमारे हक को नहीं छीन सकती। यह उन लोगों का खाना पीना बंद करना चाहते हैं जो पूरी दुनिया को उगाकर खाना खिलाता है।