एटीएम मशीन से पैसा निकालने की कोशिश कर रहे तीन बदमाश गिरफ्तार

0
100

Noida: थाना सेक्टर 63 पुलिस ने एटीएम मशीन काट कर पैसे निकालने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एटीएम काटने वाले औजार मिले हैं।
थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान निखिल ठाकुर, मौहम्मद सलमान और सचिन झा के रूप में हुई है। इनके पास से एटीएम काटने वाले औजार मिले हंै। आरोपियों ने हाल ही में इन तीनों ने पहले एटीएम मशीन की रेकी की। इसके बाद योजना बनाकर तीनों ने दिल्ली से गैस सिलेंडर व सेक्टर 9 नोएडा से गैस कटर ,पाइप ,पेचकस , प्लास आदि खरीदे। इसके बाद 7 जून को रात करीब 2.30 बजे स्कूटी से छिजारसी के पंजाब नेशनल बैक एटीएम को काटने के लिए बूथ में गए। जिस समय ये एटीएम मशीन काट रहे थे वहां कुछ लोगों के आने कारण वहां से भाग गये। शनिवार को भी ये तीनों स्कूटी से गैस कटर व अन्य औजार के साथ किसी एटीएम को काटने के लिए निकले थे। लेकिन गोपनीय सूचना मिलने पर पुलिस ने रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया कि ये इनका दूसरा प्रयास था। जिसमें ये तीनों गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस ने बदमाशों को जेल भेज दिया है।