तिजोरी चोरी करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार, तीन के लगी गोली

0
114

ग्रेटर नोएडा। थाना बिसरख पुलिस ने बुधवार रात मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए बदमाशों ने 25 नवम्बर को एक सोसाइटी से नगदी और जूलरी से भरी तिजोरी चोरी की थी। तिजोरी में लाखों की नगदी और लाखों रुपए कीमत की जूलरी रखी थी। तिजोरी में करीब एक करोड़ 40 लाख रुपए का माल रखा था।
सेन्ट्रल नोएडा जोन एडीसीपी साद मियां खां ने बताया कि बुधवार रात ऐसीई सिटी के पास से मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पकड़े गए बदमाशों ने बीती 25 नवम्बर को आम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी में एक मीडिया हाउस के चीफ फाइनैंशल अफसर के विला से दिनदहाड़े एक करोड़ से ज्यादा की नगदी और जूलरी से भरी तिजोरी चोरी कर ली थी। एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से सोने व चांदी आभूषण, 57 हजार रुपए की नगदी, एक कार, तीन तमंचे, एक पेंचकस और चोरी में उपयोगा होने वाले टूल्स किट बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाशों की पहचान राजन निवासी ग्राम बाबू छपरा थाना रामकोला कुशीनगर (घायल),राजीव तोमर निवासी नवादा थाना देहात जिला बुलन्दशहर(घायल), बन्टी निवासी भाईपुरा चौकी नई मंडी थाना देहात जिला बुलन्दशहर (घायल) और राहुल चौहान निवासी ग्राम जामुना थाना अतरौली जिला अलीगढ़ के रूप में हुई है। आरोपी राहुल वर्तमान में प्रेमनगर दिल्ली-86 में रह रहा था। एडीसीपी ने बताया कि घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके पास से चोरी की गई नगदी से 57 हजार रुपए और सोने चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। बरामद सामान कीमत करीब 50 लाख रुपए है।