नवाब सिंह नागर ने किया मेजर ध्यानचंद चैंपियनशिप का उद्घाटन

0
108

Noida: नोएडा स्टेडियम में खेल दिवस के अवसर पर मंगलवार को सोसाइटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट नोएडा द्वारा आयोजित 12वीं मेजर ध्यानचंद इंटर स्कूल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में पहुंचे पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नवाब सिंह नागर ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नवाब सिंह नागर ने मेजर ध्यानचंदजी के चित्र पर माल्यार्पण किया। श्री नागर ने कहा कि मेजर ध्यानचंद के जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वह एक महान देशभक्त थे जो अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में धनुर्धारी अर्जुन की तरह थे।
देवेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं बिमलेश प्रधान ने सभी आगंतुकों का सम्मान किया।