Noida News: भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

0
306

Noida: एक नवम्बर को दादरी एनटीपीसी(NTPC) पर अपनी माँगों के लेकर शांतिपूर्वक आन्दोलन कर रहे किसानों पर लाठी चार्ज व जेल भेजने के विरोध में आज भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा।
मौक़े पर मौजूद राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर ने कहा पूरे प्रदेश में मौजूदा सरकार किसान विरोधी साबित हो रही है, अलग अलग जगह किसानों को अपनी समस्याओं को लेकर आन्दोलन करने पड़ रहे और सरकार समस्याओं का निराकरण करने के बजाय किसानों के साथ लाठीचार्ज कर आंदोलनों को कुचलने का कार्य कर रही है। जो लोकतन्त्र के लिए ख़तरा है।
गत 1 नवम्बर 2022 को अपनी महत्यपूर्ण माँगो को लेकर दादरी एनटीपीसी पर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे बेक़सूर किसानों पर समस्याओं का समाधान करने के बजाय तानाशाही पूर्वक लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें महिला व बुजुर्ग किसान शामिल हो गये थे। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है ।
प्रदेश महासचिव चौधरी बीसी प्रधान ने कहा कि एक तरफ़ ग्रेटर नोएडा में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व सरकार के जनप्रीतिनिधि किसानों के अच्छे दिन बता कर उपलब्धि बता भाषण दे रहे थे व दूसरी तरफ़ किसान, महिला, बुजुर्गों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा जा रहा था। जिसमें कऱीब दर्जनों किसानों को गम्भीर छोटें आयीं और दर्जनों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया। जो सरासर अन्याय व लोकतन्त्र की हत्या है। भाकियु भानु इसकी घोर निन्दा करती है। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में माँग की है कि गिरफ़्तार किसानों को बिना शर्त तुरन्त रिहा किया जाय। चोटिल हुए किसानों का निशुल्क इलाज कराया जाय व उचित मुआवज़ा दिया जाय। लाठीचार्ज में दोषी अधिकारियों की जाँच कर दण्डित किया जाय और एनटीपीसी(NTPC) पर आन्दोलन कर रहे किसानों की माँगों का तुरन्त निस्तारण किया जाय।
ज्ञापन के मौक़े पर मुख्य रूप से बीसी प्रधान, लाटसहाब लोहिया, अरूण शर्मा, प्रेमसिह भाटी, राजवीर मुखिया, ओमप्रकाश गुर्जर, सुभाष भाटी, रिषी अवाना, कौशिंदर यादव, राजकुमार मोनू, कमल कसाना, ब्रिजेश चौधरी, ओमप्रकाश इत्यादि मौजूद रहे ।