Noida News: देश को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के विचारों की जरूरत: देवेंद्र अवाना

0
78

Noida: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi) ओर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री(Lal Bahadur Shastri) की जयंती पर भारतीय सोशलिष्ट मंच के बैनर तले सद्भावना पद यात्रा निकाली गई। यात्रा सेक्टर 14 स्थित गौतमबुद्ध की प्रतिमा से सेक्टर 95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल तक निकाली गई। यात्रा में महात्मा गांधी अमर रहे लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे, नफरत फैलाना बंद करो, भाई चारा कायम करो के नारे लग रहे थे। यात्रा में देशभक्ति के गीतों के बीच तिरंगे लहरा रहे थे। कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बन रहा था।
इस अवसर पर मंच के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र अवाना ने कहा कि आज जिस तरह से देश में सत्ता के लिए नफरत का माहौल बनाया जा रहा है ऐसे में महात्मा गांधी के विचारों की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ही थे जिन्होंने आजादी की लड़ाई के लिए देश के लोगों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस मौके पर रामवीर यादव ने कहा कि महात्मा गांधी ने पूरा जीवन देश और समाज के लिए समर्पित कर दिया।
जिलाध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर ने कहा कि महात्मा गांधी के बड़े व्यक्तित्व की वजह से लोग पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भूल जाते हैं। लाल बहादुर शास्त्री जी ही थे जिन्होंने पाकिस्तान को घुटने के बल ला दिया था। शास्त्री जी की ईमानदारी इस स्तर की थी कि उनके निधन के बाद उनका कर्ज उनके बेटे ने चुकाया।
मौके पर प्रदेश प्रभारी देवेंद्र अवाना, राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह राजपूत, देवेंद्र गुर्जर, जिला अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, विक्की तंवर, राजकुमार एडवोकेट, जागेश, मेहराजुद्दीन उस्मानी रामवीर यादव, सत्य पाल, विक्की तंवर, गौरव मुखिया नरेन्द्र तवर, अरविंद चौहान, कपिल अवाना, अवाना मो फिरोज राकेश यादव, मनोज प्रजापति, नंद किशोर यादव, हरिंद्र गुर्जर,अमित तिवारी व अकित सिहं आदि उपस्थित रहे।