-गूगल मैप की तरह ही प्रयोग किया जाएगा मैपल एप
Noida: सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय(Police Commissioner’s Office) के सभागार में शनिवार को मैपल एप के संबंध में मैप माय इंडिया की टीम की ओर से पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया कि जिस तरह से किसी भी शहर की यात्रा के दौरान गूगल मैप का प्रयोग करते हैं। ठीक इसी तरह मैप माय इंडिया है।
डीसीपी ट्रैफिक गणेश शाह ने बताया कि यात्रा के दौरान ट्रैफिक कंजप्शन ,एक्सीडेंट ,रोड का प्रकार जैसे ब्रेकर गड्ढे, यात्रा के दौरान रोड पर पडऩे वाले सभी टोल का विवरण पहले से ही दिया गया है। यही नहीं टोल पर लगने वाला चार्ज भी पता चल जाता है। हैल्मेट मैन के नाम से मशहूर राघवेंद्र कुमार ने बताया कि इस एप से गाड़ी की स्पीड भी आप अपने नए नेविगेशन में स्वयं निर्धारण कर सकते हैं। जिसके जरिए ई चालान से भी बचा जा सकता है। ऐसे में हम सभी को बेहतर वाइस नेविगेशन, ट्रैफिक और सुरक्षा के लिए फ्री और स्वदेशी मैपल ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके प्रयोग से सडक़ गति सीमा, दुर्घटना संभावित क्षेत्र, तेज मोड़, स्पीड ब्रेकर, गड्ढे आदि के प्रति सचेत करके दुर्घटनाओं को कम करेगी।