पंडित अमरपाल शर्मा को खोड़ा में हर तरफ मिल रहा लोगों का समर्थन

0
283

Khoda: खोड़ा मकनपुर नगर पालिका में चेयरमैन पद के निर्दलीय प्रत्याशी मोहिनी शर्मा को हर तरफ से भरपूर समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा उनकी प्रत्याशी पत्नी मोहिनी शर्मा और उनकी बेटी ने खोड़ा कॉलोनी के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर सभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए पंडित अमरपाल शर्मा ने कहा कि नल हम लाए हैं तो जल भी हम ही लाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता आप निश्चिंत होकर उनके चुनाव चिन्ह टोंटी पर अपनी मोहर लगाएं और उन्हें विजई बना। वार्ड नंबर 28 और 25 में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं पंडित अमरपाल शर्मा के साथ शंभू सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता भ्रष्टाचारी और गुंडों को नकार कर पंडित अमरपाल शर्मा को चुने। इस दौरान नेपाल से पूर्व सांसद केदार नंदन चौधरी भी मौजूद थे जिनकी मौजूदगी यह बताने के लिए काफी है कि अब बिहार पुर्वांचल का समाज एकतरफा पंडित अमरपाल शर्मा के साथ हो गया है।