प्रजापति समाज की एक एक वोट गीता पंडित को: लोकेश प्रजापति

0
119

Dadri: शनिवार को दादरी स्थित आशिर्वाद वेंकट हाल में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से नुक्कड़ चुनावी सभा का आयोजन किया गया, जिसमे आये मुख्य अतिथि लोकेश प्रजापति ने प्रजापति समाज से आवाहन किया कि अपने समाज की एक एक वोट गीता पंडित को तो देनी है और अन्य समाज से भी डलवानी है।
आशिर्वाद वेंकट हाल मे आयोजित चुनावी नुक्कड़ सभा पूरन सिह प्रजापति की अध्यक्षता मे की गयी जिसमे उपाध्यक्ष(राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग)भारत सरकार मुख्य अतिथि रहे सभा को संबोधित करते हुए उन्होने प्रजापति समाज से कहा कि समाज का एक एक वोट गीता पंडित को देना है और अन्य लोगो से वोट डलवाना है। इस बार गीता पंडित को पुर्व से अधिक वोटो से जिताना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथ मजबूत करना हैं। कार्यक्रम का संचालन योगेश वर्मा ने किया। कार्यक्रम में सोमेश गुप्ता नगर अध्यक्ष, सभा सद सीमा गौतम के लिए भी वोट मांगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विजय भाटी, सेवान्नद शर्मा, मयंक शर्मा, राज नागर, देवा भाटी, बेबन नागर, बबलू गोला, स्वाति शर्मा, हरिओम नागर,दिनेश गर्ग,शाबिर खान,वीपी सिह मनु शर्मा हरिओम राघव, पवन नागर, सतेन्द्र नागर,,चेनपाल प्रधान,श्यामबीर चौहान,सत्ते प्रधान,कुवर पाल ठेकेदार, सत्यपाल मास्टर, नेत्रपाल,अजय प्रजापति,प्रमोद प्रजापति,राहुल प्रजापति,नवीन प्रजापति,कुनाल प्रजापति,राकेश प्रधान प्रीति सिंह बघेल संगीता रावल रीना राघव आदि मौजूद रहे। वार्ड तेरह मे भी जनसंपर्क किया लोगो ने भारी समर्थन दिया।