रेलवे ने बढ़ाया नोएडावासियों का मान, कुलदीप गुप्ता को दी अहम जिम्मेदारी

0
90

NOIDA NEWS: नोएडा के उद्यमी और भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ कुलदीप गुप्ता के भारत सरकार में जोनल रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त होने पर नोएडा के सामाजिक संगठनों एवम कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 18 में उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर डॉ कुलदीप गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पद के साथ साथ एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी सरकार ने दी है। यह पद सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को समर्पित है जिन्होंने मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के महासचिव अनुज गुप्ता ने कहा की आज डॉ कुलदीप गुप्ता ने पूरे नोएडा को गौरवान्वित किया है। नोएडा के प्रति इनका समर्पण प्रेरणादायक है। युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने कहा कि आज नोएडा के युवा देश के अहम पद पर पहुंचकर नोएडा को एक अलग पहचान दिलवाने का कार्य कर रहे हैं जिसका उदाहरण डॉ कुलदीप गुप्ता हैं। गौरतलब है कि नोएडा में होने वाले हर सामाजिक व धार्मिक कार्यों में कुलदीप गुप्ता का बढ़ चढ़कर योगदान रहता है। इस अवसर पर सौरभ अग्रवाल, बलराज गोयल, राजेश बंसल, प्रदीप अग्रवाल, अल्पेश गर्ग, दिनेश कृष्णा, राहुल द्विवेदी, सतीश कुमार, हीरालाल गुप्ता, अर्जुन प्रजापति, बादल सिंह, सुधीर रॉय आदि मौजूद थे।