पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे के पैर में लगी गोली

0
127

नोएडा। थाना सेक्टर 58 पुलिस ने रविवार रात सेक्टर 62 छोटा डी पार्क के पास से मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरे को पैर में गोली मारकर पकड़ा है। पुलिस ने घायल लुटेरे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़ा गए आरोपी के दो साथी शनिवार रात हुई पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो चुके हैं। उस दौरान आरोपी वहां से भाग निकला था।
नोएडा जोन एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पकड़े गए घायल बदमाश की पहचान अंकित तिवारी निवासी दीपक विहार खोडा कालोनी जिला गाजियाबाद के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से राहगीरों से लूटे गए चार लैपटॉप, एक बाइक और तमंचा बरामद किया गया है। एडीसीपी ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस ने आरोपी के दो साथ नफीस और अर्जुन को शनिवार रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। उस दौरान अंकित तिवारी से वहां से भाग निकला। जिसके बाद रविवार रात सेक्टर 62 छोटा डी पार्क के पास से मुठभेड़ के दौरान अंकित को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।