पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी पर होने वाली प्रतियोगिता कुश्ती, बास्केटबॉल एवं कबड्डी के लिए हुआ टीमो का चयन

0
135

Greater Noida News: खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी के उपलक्ष में राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराने के उद्देश्य से जिला खेल कार्यालय गौतम बुद्ध नगर के द्वारा आज कुश्ती, कबड्डी महिला वर्ग एवं बास्केटबॉल पुरुष खेल के लिए टीमो का चयन किया गया। उप क्रीडा अधिकारी अनीता नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता में महिला टीम का चयन मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया तथा बास्केटबॉल पुरुष का जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल तथा 9 सितंबर को सावित्रीबाई फुले स्कूल ग्रेटर नोएडा में हुआ। उन्होंने बताया कि आज जो महिला टीमों का चयन किया गया है, वह आगामी 14 सितम्बर तथा कबड्डी में 19 सितंबर को कैलाश प्रकाश स्टेडियम मेरठ में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी और वहां से राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन किया जाएगा।