वाहन चोर गिरफ्तार,चोरी की दो बाइक बरामद

0
91

Noida: थाना बीटा 2 पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशादेही पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की दो बाइक बरामद की है। आरोपी अपने एक साथी के साथ मिलकर दिल्ली एनसीआर से बाइक चोरी करता था। पुलिस आरोपी के फरार साथी की तलाश में जुटी है।
थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान रितिक कुमार निवासी बुढ़ाना बागपत के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने आरोपी को रामपुर गोलचक्कर के समीप से गिरफ्तार किया है। आरोपी एक फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक पर घूम रहा था। आरोपी की निशादेही पर चोरी की दो बाइक बरामद की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी शातिर किस्म का वाहन चोर है जो कि एनसीआर क्षेत्र में रेकी करके अपने साथी बंटी के साथ मिलकर मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। चोरी की बाइक को पुलिस के पकड़े जाने के डर से इंजन नम्बर, चेसिस नम्बर घिसकर मन-माफिक रजिस्ट्रेशन नम्बर डालकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेचता है। पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।