योगेश डाबरा की पांच करोड़ की संपत्ति कुर्क

0
192

Greater Noida News: गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्त न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कुख्यात रणदीप भाटी गिरोह के शूटर योगेश योगेश डाबरा की पांच करोड़ की संपत्ति कुर्क की। योगेश डाबरा की यह संपत्ति अजायबपुर गांव में है। पुलिस इससे पहले भी इस अपराधी की संपत्ति कुर्क कर चुकी है।
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त न्यायालय के आदेश पर जारचा कोतवाली पुलिस ने कुख्यात बदमाश योगेश डाबरा की गैंगस्टर ऐक्ट में संपत्ति कुर्क की है। अजायबपुर गांव स्थित 550 मीटर जमीन पर डाबरा की 36 दुकानें बनी हैं। इस संपत्ति की कीमत करीब पांच करोड़ चालीस हजार रुपये है, जिसे न्यायालय के आदेश पर कुर्क किया गया है। इससे पहले भी कुख्यात अपराधी की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जा चुकी है। योगेश डाबरा सपा नेता चमन भाटी की हत्या के मामले में दिल्ली की जेल में बंद है।