नोएडा पहुंचे प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने की बजट पर चर्चा

0
188

Noida: मंगलवार को नोएडा में जनपद गौतमबुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग का प्रथम बार आगमन हुआ। जिसमें सबसे पहले सभी कार्यकर्ताओं ने उनका नोएडा गेट सेक्टर 14ए पर ज़ोरदार स्वागत किया। उसके बाद मंत्री जी इंदिरा गांधी कला केन्द्र सेक्टर 6 पहुँचे जहां उन्होंने प्रेस वार्ता करी और बजट 2023 पर बात की। इसके साथ ही भाजपा नोएडा द्वारा प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया जहां नोएडा के सभी संस्थाओं और संगठन के लोगो ने मंत्री जी से बजट पर चर्चा करी। मंत्री जी ने सभी के विचार सुने और साथ ही नोएडा के समस्याओं पर भी सभी संगठनों से चर्चा करी। एनईए, नोएडा एम्प्लॉईज एसोसिएशन, फ़ोनरवा, कोनरवा, व्यापार संगठन, वेश समाज, डॉक्टर्स एसोसिएशन, जैन समझ, पूर्वांचल समाज आदि कई संस्थान से लोगो इस प्रबुद्ध सम्मेलन में आये। मंत्री जी ने कहा इस सप्त ऋषि बजट में समावेशी विकास, समाज के अंतिम पायदान तक पहुंच, अवसंरचना और निवेश, क्षमता को उजागर करना, हरित विकास, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र इन मुद्दों का समावेश है। इंफ्रास्ट्रक्चर विकास बेहद जरूरी है। सड़क, रेल, बिजली, सेहत, शिक्षा और खेती से जुड़े महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर पर किया गया निवेश मील का पत्थर साबित होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है। यह बजट भारत के विकास को उज्जवल भविष्य की तरफ ले जाएगा। इस बजट में सभी का ध्यान रखा गया है। बजट में जरूरतमंदों को मिलने वाले मुफ्त खाद्यान्न को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है इस बजट से मद्यम उद्योग, महिला सम्मान, किसानों आदि हर वर्ग के लिए योजनों को शामिल किया गया और इस बजट का उद्देश भारत को विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में मदद करेगा। इसके बाद मंत्री जी सेक्टर 116 भाजपा कार्यालय पहुँचे और वहाँ पर सभी कार्यकर्ताओं और जि़ला पदाधिकारियों से मुलाक़ात करी। कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान एवं प्रशासन, शासना और कार्यकर्ताओं के बीच एक मज़बूत ब्रिज बनकर काम करने का भरोसा प्रभारी मंत्री जी ने सभी को दिया और कहा किसी भी हालत में किसी भी कार्यकर्ता से साथ ग़लत नहीं होने देंगे। इस मौक़े पर जि़ला अध्यक्ष मनोज गुप्ता, नोएडा प्रभारी बसंत त्यागी, महिला आयोग अध्यक्षा श्रीमती बिमला बाथम, गन्ना संस्थान अध्यक्ष नबाब सिंह नागर, क्षेत्रीय मंत्री बीजेंद्र नागर, महामंत्री गणेश जाटव, उमेश त्यागी, डिम्पल आनंद, मंत्री अमरीश त्यागी, एस पी चमोली, मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, प्रमोद बेहाल, चमन आवाना लोकेश यादव, डॉ प्रसंजित मैत्रा, गिरजा सिंह, युद्धवीर चौहान, महेश अवना, गिरीश कोटनाला, धर्मेंद्र गुप्ता, मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा, मनोज चौहान, मंडल अध्यक्ष अशोक मिश्रा, कल्लू सिंह, सूरज पाल राणा, लोकेश कश्यप, गोपाल गौड़, बबलू यादव, मंडल प्रभारी हर्ष चतुर्वेदी, सचिन अम्बवता, ओम यादव, अध्यक्ष उमेश यादव, शारदा चतुर्वेदी, अहसान ख़ान, राजीव त्यागी, रवि मिश्रा, प्रज्ञा पाठक, मुक्तानंद शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।