सपा नोएडा महानगर ने नीट परीक्षा स्कैम मामले में सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

0
135

NOIDA NEWS: नीट परीक्षा धांधली मामले में वह बढ़ती हुई रेल दुर्घटना को देखते हुए आज सपा नोएडा महानगर संगठन ने महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय सेक्टर 19 में प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंप कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा छात्रों की भविष्य के साथ
खिलवाड़ बंद करने की मांग की। साथ ही साथ लगातार हो रहे रेल दुर्घटना से हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई, उन्होंने तत्काल यह मांग की शिक्षा मंत्री व रेल मंत्री को तुरंत उनके पद से बर्खास्त किया जाए। और उच्च स्तरीय जांच कर,दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने नीट परीक्षा में हुई धांधली पर सवाल उठाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार खत्म करने का दावा करने वाली केंद्र सरकार की कलई खोलकर रख दी है शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षा भी अब देश में भ्रष्टाचार से मुक्त नहीं रही ये शर्म की बात है। वहीं पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ने पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून लागू करके युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने की मांग की। मीडिया प्रभारी गौरव कुमार यादव ने नीट परीक्षा दोबारा कराए जाने की मांग की साथ ही साथ पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की।
प्रदर्शन में मौजूद मुख्य लोगों में भीष्म यादव, मोहम्मद नौशाद, दिव्यांशु यादव, पिंटू यादव, टीटू यादव, मोहम्मद तनवीर, बब्बू यादव, गौरव यादव, रामवीर यादव, सुमित अंबावत, बबली शर्मा, अनिल पंडित, राणा मुखर्जी मोहित चौधरी, बृजेश यादव, जयवीर यादव, रवि पर्चा, लोकेश यादव ,शेखर यादव, बाबूलाल बंसल, कमल गौतम, मिथिलेश, अनुराग यादव, नेहा पांडे,रोहित यादव, सौरभ चौहान, राहुल यादव, बिल्लू सैफी, राजकुमार गुप्ता, रिंकू यादव, विमला, वीर बहादुर, गुलजार अल्वी, मुख्य रूप से मौजूद रहे।