ब्राह्मण विरोधी आइएएस अफसर संतोष वर्मा को तुरंत जेल भेजा जाए : पंडित रवि शर्मा

0
47

NOIDA NEWS: नोएडा सेक्टर 22 आरडब्लूए संरक्षक और ब्राह्मण रक्षा दल के मुख्य संरक्षक पंडित रवि शर्मा ने ब्राह्मण बेटियों के लिए अपशब्द कहने वाले मप्र कैडर के आइएएस अफसर संतोष वर्मा के विवादास्पद बयान की निंदा करते हुए मध्य प्रदेश सरकार से उन्हें तुरंत जेल भेजने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आइएएस अफसर संतोष वर्मा ने साबित कर दिया है कि तुच्छ मानसिकता वाला व्यक्ति भले ही कितने ही बडे पद पर क्यों ना पहुंच जाए, उसकी मानसिकता नहीं बदलती। संतोष वर्मा की मानसिकता शुरू से ही तुच्छ रही है और आइएएस अफसर बनने के बाद भी उसमें कोई बदलाव नहीं आया है। ऐसे लोगों का एक ही सपना होता है कि समाज को बांटकर अपना स्वार्थ साधते जाओ। संतोष वर्मा का यह बयान समाज कां बांटने व देश को कमजोर करने का षडयंत्र है। उन्होंने बहन-बेटियों को वस्तु बताकर किसी एक समाज की नहीं वरन पूरे विश्व की महिलाओं का अपमान किया है। आइएएस अफसर संतोष वर्मा ने कहा था कि, जब तक कोई ब्राह्मण मेरे बेटे के लिए अपनी बेटी को दान न दे दे, अर्थात संबंध न बना ले, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। इस तरह की तुच्छ मानसिकता वाले लोगों के खिलाफ सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। अत: ऐसे समाजद्रोही अफसर को तरंत बर्खास्त कर उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल की काली कोठरी में डाल देना चाहिए।