30 की बजाय 1 अप्रैल को नोएडा आएंगे सीएम

0
292

NOIDA NEWS: लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों से भाजपा के नोएडा सीट से प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के लिए वोट मांगने के लिए सीएम योगी 1 अप्रैल को नोएडा आएंगे। इससे पहले योगी का नोएडा की जनता से वोट मांगने का कार्यक्रम 30 मार्च को था। इस कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता कर्मवीर आर्या ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 मार्च को ग्रेटर नोएडा में आने वाले थे। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 मार्च की बजाय 1 अप्रैल को आएंगे।
कार्यक्रम में बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मार्च को मेरठ में होने वाली जनसभा के कारण किया गया है। आर्या ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज कॉलेज में सीएम योगी भारतीय जनता पार्टी के प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में समाज के हर वर्ग, शिक्षक, वकील, डॉक्टर, इंजीनियर तथा पत्रकार भाग लेंगे। इस प्रबुद्ध सम्मेलन में सीएम योगी भाजपा की नीतियों के बारे में बताएंगे और बातचीत करेंगे। सीएम योगी के इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के नेता सक्रिय हो गए हैं। बताया जा रहा है कि प्रबुद्ध सम्मेलन में ग्रेटर नोएडा के साथ ही साथ पूरे गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों को बुलाया गया है। बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेंगे। भारतीय जनता पार्टी के नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की केवल तारीख बदली गई है। बाकी कार्यक्रम वहीं रहेगा।