Noida: देश में बढ़ती महंगाई को लेकर ब्राम्हण रक्षा दल के मुख्य संरक्षक व सेक्टर 22 आरडबल्यूए(Sector 22 RWA) के संरक्षक पंडित रवि शर्मा ने केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की है। उनका कहना है कि वर्ष 2014 मे केंद्र में मोदी जी की सरकार बनी है तब से रोजमर्रा मे काम आने वाली तमाम चीजों की कीमतें आज दोगुनी हो चुकी है। कांग्रेस सरकार में जो गैस सिलेंडर 350 रुपए का था वही सिलेंडर आज ग्यारह सौ रुपए मे मिल रहा है। मोदी सरकार में महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच गई है। खाद्य सामग्री हो, खाने का तेल हो या फिर पेट्रोल, डीजल। ग्रोसरी के सामान से लेकर सीएनजी, पीएनजी, कपड़े, गाडिय़ां, स्कूल की पढाई हर जगह महंगाई की मार दिख जाएगी। आम आदमी सिर्फ टैक्स भरते भरते मरा जा रहा है। और सरकार चैन से सो रही है। चुनाव से पहले पानी पी पीकर कांग्रेस को कोसने वाले मोदी जी को लगता है कि उनके शासन में जनता खुशहाल है जबकि जनता की इतनी दुर्दशा आज तक कभी नहीं हुई। महंगाई अपने ही रिकॉर्ड को तोडऩे में लगी है तो बेरोजगारी भी दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ रही है। रही सही कसर अब बैंकों ने पूरी कर दी है बैंकों की ईएमआई बड़ा गई है जिससे आम जनता पर महंगाई का एक और बोझ बढऩे जा रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि समय रहते यदि सरकार ने महंगाई और रोजगारी पर ध्यान नहीं दिया तो 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाने का कार्य करेगी। काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती।
- Home
- राष्ट्रीय
- राज्य
- नोएडा/एन सी आर
- Noida News: अपना ही रिकॉर्ड तोडऩे में जुटी महंगाई और चैन से सो रही है सरकार: पंडित रवि शर्मा

Noida News: अपना ही रिकॉर्ड तोडऩे में जुटी महंगाई और चैन से सो रही है सरकार: पंडित रवि शर्मा
You May Also Like
Posted in
क्राइम
दो बदमाश गिरफ्तार, बाइक चोरी कर बेचते थे, 15 गाडिय़ां बरामद
Posted by
Amit
Posted in
करियर
पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, वीडियो वायरल
Posted by
Ranjeet Pandey
More From Author
Posted in
नोएडा
इस्कॉन नोएडा मंदिर में शुरू हुई भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां
Posted by
Ratnesh