वार्ड नंबर 28 में भाजपा सभासद प्रत्याशी अंजना दुबे के पक्ष में एक तरफा माहौल

0
128

Khoda: खोड़ा मकनपुर नगर पालिका परिषद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के वार्ड नंबर 28 से सभासद प्रत्याशी अंजना दुबे पत्नी एडवोकेट अखिलेश दुबे के पक्ष में एक तरफा माहौल होता दिखाई दे रहा है। मंगलवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन इनके द्वारा निकाली गई रैली में मौजूद इनके समर्थकों की संख्या से यह साबित होता है कि इस बार वार्ड नंबर 28 में कमल का फूल ही खिलेगा। प्रचार के दौरान वार्ड नंबर 25 से निवर्तमान सभासद भोथा देवी पांडेय ने जनता से अपील की कि 11 तारीख दिन गुरुवार को सभी लोग उठकर सबसे पहले मतदान करें फिर जलपान करें। वहीं प्रत्याशी अंजना दुबे ने कहा कि 11 मई को सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में कमल के फूल के सामने मोहर लगाकर उन्हें बहुमत से विजई बनाएं। शोभा वर्मा, सौरभ तिवारी, शेष मणि मिश्रा, संजय मिश्रा, मनीष शुक्ला, सुनील दुबे, आनंद त्रिपाठी, आनंद शुक्ला, रवि त्रिपाठी, पवन गौतम, सौरव राघव, बिट्टू खारी, आशीष गुप्ता, मोनू पंडित, राहुल पंडित, नीरज मावी, जोगिंदर शर्मा, विकास मिश्रा, परवेज खान, मुन्ना दुबे, सुनील दुबे, संजय भाई समेत भारी संख्या में उनके समर्थक रैली में शामिल हुए और जमकर चुनाव प्रचार किया।